आलोक सीनियर सैकण्डरी स्कूल
हिरण मगरी, सेक्टर-11 उदयपुर
आलोक संस्थान में विवेकानन्द विन्टर फेस्टिवल के अन्तर्गत उल्लास मेले’ में उमड़ी भीड़
लोगों ने उठाया मेले का लुत्फ, नृत्य की धूम
उदयपुर, 12 जनवरी। आलोक संस्थान, हिरण मगरी, सेक्टर-11 में विवेकानन्द विन्टर फेस्टिवल के अन्तर्गत उल्लास मेले का आयोजन यहां श्रीराम उद्यान में किया गया। मेले का विधिवत उद्घाटन संस्थान के चेयरमेन यामलाल कुमावत ने मौली बन्धन खोल कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने की। जबकि पवनपुत्र हनुमान प्रदर्शनी का उद्घाटन आलोक स्कूल, राजसमंद के प्रशासक मनोज कुमावत ने किया।
उक्त जानकारी देते हुए आलोक स्कूल, हिरण मगरी के उप प्राचार्य ाशांक टांक ने बताया कि वृहद स्तर पर आयोजित इस उल्लास मेले में हजारों की संख्या में लोग, अभिभावक व बच्चे उमड़े और उन्होंने मेले का आनन्द लिया।
इस अवसर पर नृत्य प्रितयोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सायंकाल 4 बजे तक चले इस मेले में जहां एक ओर विवेकानन्द पर आधारित ݍउठो-जागो’ प्रदर्शन भी लगाई गई साथ ही पवनपुत्र हनुमान पर आधारित हनुमान चालीसा पर एक विशेष तेल चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
इस अवसर पर बच्चों ने चकरी, डॉलर, झूले और विभिन्न व्यंजनाें का स्वाद चखा तथा 60 से अधिक स्टॉल्स पर विभिन्न व्यंजनों का लोगों एवं बच्चों ने आनन्द लिया।
No comments:
Post a Comment