Dr. Pradeep Kumwat

Dr. Pradeep Kumwat

Monday, 27 January 2014

Alok School Students Two Days Tracking Tour at Sajjangarh Nature Park, Parshuram Mahadev - Ranakpur

आलोक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, हिरण मगरी, उदयपुर
दो दिवसीय टे्रेकिंग कार्यक्रम सम्पन्न
प्रकृ​ित दर्शन से और पहाड़ो पर चढ़कर अभिभूत हुये छात्र

उदयपुर, 16 जनवरी।  आलोक स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर - 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा 2 दिवसीय वन भ्रमण (टे्रकिंग) कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पहले दिन छात्र-छात्राओं ने सज्जनगढ़ अभ्यारण्य, सीसारमा के कालका माता मन्दिर तथा दूसरे दिन परशुराम महादेव रणकपुर में वन भ्रमण (टे्रकिंग) किया।
इस अवसर पर 320 छात्र-छात्राओं ने प्रकृ​ित को नजदीक से देखा एवं पहाड़ पर चढ़ाई की। इस वन भ्रमण छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रजा​ितयों के पेड़, पौधों तथा प्राकृ​ितक दृश्यों को नज़दीकी से निहारा व इसके सम्बन्ध में अध्यापकों द्वारा जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने छात्र, छात्राओं को वन भ्रमण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रकृ​ित से प्रेमभाव रखने का आह्वान किया।
उप प्राचार्य ाशांक टांक ने बताया कि इस प्रकार के वनभ्रमण कार्यक्रमों से छात्रों में प्रकृ​ित के प्र​ित प्रेम जाग्रत होगा तथा वे विभिन्न वनस्प​ितयों, पेड़, पौधों के बारे में भी जानकारी ग्रहण कर सकें इस उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय द्वारा प्र​ितवर्ष आयोजित किए जाते हैं। 
इस अवसर पर ाारीरिक शिक्षक राजेश भारती, नवीन चौबीसा, दीपक चौबीसा, गुलजारीलाल नागदा, राजेश कुमावत, पायल कुमावत, मोहन नागदा, हेमेन्द्र सिंह चुण्डावत ने सहयोग दिया। 

No comments:

Post a Comment