Dr. Pradeep Kumwat
Monday, 2 February 2015
Dati Maharaj Alok Visit
दाती महाराज का आलोक Mai भव्य स्वागत व अभिनन्दन
लक्ष्य ऊँचा रखो और हँसते हँसाते रहो जीवन सफल होगा:
दाती महाराज उदयपुर 02 फरवरी। आलोक संस्थान, हिरण मगरी में दाती महाराज के आगमन पर उनका भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुये कहा कि जीवन में निराष होने की आवष्यकता नहीं। जीवन सदैव उत्साह से जीना चाहिये। बच्चों से कहा सदा हंसते हंसाते रहो मुस्कराते रहो तो लक्ष्य षीघ्र प्राप्त कर लोगे अन्यथा भटक जाओगे। कोई ग्रह तनाव नहीं देता समय के साथ समायोजन करें।
इससे पूर्व आलोक संस्थान के निदेषक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने दाती महाराज का अभिनन्दन करते हुये कहा कि भय से मुक्ति का मार्ग दाती महाराज ने चैनलो के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया है। अभिनन्दन करते हुये डाॅ. कुमावत ने कहा कि षनी के भय को जिस तरह दिखाया गया मानव कल्याण के लिये दाती महाराज ने उसे सही दिषा दी और लोगों को भय मुक्त कर प्रकाष की किरण उनके जीवन में फैलाई।
दाती महाराज के अनेक भक्त है और सेवा के संकल्प को आध्यात्म से जोड़कर दाती जी ने मानव कल्याण का कार्य किया है।
इस अवसर पर आलोक संस्थान के निदेषक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने दाती महाराज का महाराणा प्रताप की प्रतिमा, षाॅल, श्रीफल, मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर बाल योगी ईष्वरानन्द जी ने भी छात्रांे को सम्बोधित किया।
Sunday, 1 February 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)